UP: मायावती ने आकाश आनंद की जिम्मेदारी क्यों छीनी? अखिलेश यादव ने बताई ये वजह

UP: मायावती ने आकाश आनंद की जिम्मेदारी क्यों छीनी? अखिलेश यादव ने बताई ये वजह

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा एक्शन लिया है, जिस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मायावती के फैसले को बसपा का आंतरिक मामला करार दिया है, लेकिन सपा प्रमुख ने बसपा में हो रहे फेरबदल को लेकर क्या वजह है उसका जिक्र किया. उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव में मायावती को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी कदम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है. दरअसल, इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि उसके अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं. इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है इसलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेरबदल कर रहा है, लेकिन अब बाजी बसपा के हाथ से निकल चुकी है.’

मायावती की तीन चरणों में एक भी सीट नहीं आ रही- अखिलेश

उन्होंने कहा, ‘सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है, तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है. ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं.’

दरअसल, मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा के अहम पदों से हटा दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, लेकिन पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.

क्यों की गई आकाश आनंद पर कार्रवाई?

28 अप्रैल को सीतापुर में जनसभा के दौरान आकाश आनंद के एक बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद वो पार्टी के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद मायावती ने उन्हें प्रचार से हटा दिया और अब पार्टी में उन्हें सभी पदों से हटाया गया. उत्तराधिकारी पद से भी चलता कर दिया. आकाश आनंद बसपा में बने रहेंगे, लेकिन फिलहाल कोई पद नहीं है.

Leave a Reply

Required fields are marked *